राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने ईद-उल-फितर के मौके पर दी बधाई, मोदी ने ट्विटर पर इस अंदाज में दिया संदेश……

0
604

चांद के दीदार के बाद आज देशभर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। पूरी दुनिया में मुसलमानों द्वारा धूमधाम से मनाया जाने वाला यह पर्व ईद-उल-फितर नाम से भी जाना जाता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी सहित कई गणमान्य लोगों ने ईद की बधाई दीं और शांति-खुशहाली की कामना की। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अभिनेता रजा मुराद ने भोपाल में ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को बधाई दी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया बधाई संदेश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद की बधाई देते हुए कहा, रमजान के पवित्र महीने के समापन को चिह्नित करते हुए यह त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। इस दिन हम अपने आपको इन शाश्वत मूल्यों के लिए फिर से समर्पित करें जो हमारी सभ्यता की विशेषता हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर ‘मैं सभी साथी नागरिकों और भारत व विदेशों में अपने मुस्लिम भाईयों और बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।’वहीं ईद-उल-फितर के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इंग्लिश और उर्दू भाषा की बधाई तस्वीर के साथ ट्वीट किया, इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा, ‘ईद उल फितर पर सभी को बधाई’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here