राजधानी देहरादून में Small bells institute द्वारा किया गया वार्षिक समारोह का आयोजन……

0
1238

देहरादून- राजधानी देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी आडिटोरियम में आज Small bells institute द्वारा वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। वार्षिक समारोह का शुभारम्भ निदेशिका नम्रता नैथानी जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वार्षिक समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा कथक, गायन, गिटार, कैशियों (की-बोर्ड) तथा बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें सभी बच्चो ने अपनी प्रस्तुति से अभिभावकों सहित सभी का मन मोहा और सभी ने बच्चो की प्रस्तुति को सराहा। Small bells institute की निदेशिका नम्रता नैथानी जोशी द्वारा प्रस्तुति के अंत में बच्चो को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है और भविष्य की नीव तभी मजबुत होगी जब हम बच्चों को सही दिशा देंगे। आज के युग में केवल शिक्षा में ही नही हर क्षेत्र में अग्रणी और जागरूक होना बहुत जरूरी है तभी हम समाज का सर्वागिण विकास कर सकते हैं, और इसमें सबसे अहम भूमिका शिक्षकों सहित बच्चों के अभिभावकों की होती है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here