ICC World Cup 2019: टीम इंडिया की नारंगी जर्सी पर मचा सियासी बवाल, सपा-कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा मोदी सरकार देश में भगवा राजनिति खेल रही है…….

0
1096

विश्व कप के दौरान देश में टीम इंडिया की जर्सी को लेकर बवाल मच गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ नारंगी रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतर सकती है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार इस फैसले के पीछे है और देश में भगवाकरण को बढ़ावा दे रही है।आजमी ने कहा कि एक मुसलमान ने भारतीय तिरंगे को डिजाइन किया था। तिरंगे में दो और रंग मौजूद हैं, लेकिन नारंगी ही क्यों चुना गया? अबू आजमी ने कहा कि यह बेहतर होता कि टीम इंडिया की जर्सी तिरंगे पर आधारित होती। वहीं, पूर्व मंत्री और महाराष्ट्र से कांग्रेस विधायक नसीम खान ने कहा कि मोदी सरकार भगवा राजनीति खेल रही है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि जबसे भाजपा की सरकार आई है, तब से देश में वह भगवा राजनीति खेल रही है। तिरंगे का सम्मान किया जाना चाहिए और राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। लेकिन यह सरकार हर चीज का भगवाकरण करना चाहती है।

आईसीसी के नियमों के मुताबिक

टीम इंडिया को यह बदलाव इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि इंग्लैंड और भारत, दोनों टीमों की जर्सी का रंग एक जैसा है। ऐसे में मेहमान टीम को इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में अपनी वैकल्पिक जर्सी पहननी है। जिसका रंग नारंगी है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी भी ऐसे मैच में, जिसका प्रसारण टीवी पर होता है, दोनों टीमें एक ही रंग की जर्सी पहनकर नहीं उतर सकती हैं। यह नियम फुटबॉल के ‘होम और अवे’ मुकाबलों में पहनी जाने वाली जर्सी से प्रेरित होकर बनाया गया है। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज को अपनी जर्सी का रंग बदलने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उनका रंग किसी भी टीम की जर्सी से मेल नहीं खाता है।

आईसीसी ने दिया नारंगी रंग की जर्सी पर सफाई

टीम इंडिया की नारंगी रंग की जर्सी के चयन पर आईसीसी ने कहा है कि बीसीसीआई को कई रंगों के विकल्प दिए गए थे, लेकिन उन्होंने नारंगी रंग को ही चुना, जो उन्हें जर्सी के रंग के साथ बेहतर लगा। यह इसलिए करना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड की टीम भी भारत की तरह नीले रंग का ही जर्सी पहनती है। यह डिजाइन भारत की पुरानी टी-20 जर्सी से लिया गया है, जिसमें नारंगी रंग था। आईसीसी ने कहा कि नारंगी रंग की जर्सी को डिजाइन करने वाले डिजाइनर अमेरिका में बैठे हैं। उन्होंने कोई नया रंग का इस्तेमाल नहीं किया है, उन्होंने जो पहले से ही मौजूद है उसी से जर्सी को बनाया है। जर्सी के डिजाइन के दौरान यह भी ध्यान में रखा गया कि क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पहचानने में कोई परेशानी न हो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here