टीम इंडिया को एक और झटका, धवन के बाद चोटिल विजय शंकर भी वर्ल्ड कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका……

0
1139

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। चोट के कारण विजय शंकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल या श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है।  पैर में चोट के कारण विजय शंकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। इससे पहले चोट के कारण टीम से शिखर धवन बाहर हुए थे। वहीं, भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में 28 साल के विजय शंकर का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी। चोट शुरुआत में ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी, लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गई। उन्हें 3 मैचों में मौका मिला, जिसमें वह 29 की औसत से 58 रन बनाए। इसके अलावा उनके नाम 2 विकेट रहा। आईएएनएस के मुताबिक, शंकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं और वह बीसीसीआई, आईसीसी से उनके विकल्प के बारे में औपचारिक रूप से बात करेगी। इसी वजह से शंकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा था, ‘विजय शंकर को पैर के अंगूठे में चोट है। ऋषभ पंत अंतिम-11 में उनका स्थान लेंगे।’ सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई आईसीसी से कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए औपचारिक रूप से बात कर सकती है। हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत के नंबर 4 बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए विजय शंकर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। हालांकि विजय शंकर ने वर्ल्ड कप के अपने डेब्यू मैच में पहली बॉल पर विकेट हासिल किया। विजय शंकर ने अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला शिकार पाकिस्तान के इमाम उल हक को एलबीडब्ल्यू करके बनाया था। ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोटिल विजय शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इससे पहले भारत ने दो मैचों में शंकर को नंबर-4 पर आजमाया था, लेकिन यह ऑलराउंडर अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 और 14 के स्कोर से प्रभावित नहीं कर सका।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here