इस विश्व कप के बाद एमएस धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच!

0
1129

वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी की लगातार क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस आलोचना कर रहे हैं। इस बीच पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप के ठीक बाद पूर्व कप्तान धोनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पीटीआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे और इसके बाद रिटायरमेंट ले लेंगे।

बता दें कि पिछले कुछ वक्त से लगातार धोनी आलोचकों के निशाने पर हैं। खास तौर पर वर्ल्ड कप में धोनी की धीमी पारी कई बार टीम इंडिया के लिए भी भारी पड़ रही है। धीमी पारी के साथ ही पिछले एक साल से धोनी की बेहतरीन मैच फिनिशर वाली छवि भी धूमिल होने लगी है। वर्ल्ड कप में चुने जाने से पहले से ही ऐसी अटकलें लग रही थीं कि धोनी क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नमेंट के बाद रिटायर हो जाएंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ बैटिंग की हुई थी काफी आलोचना

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 52 गेंदों में 28 रन की पारी की काफी आलोचना हुई। उनकी इस पारी से न सिर्फ फैंस बल्कि सचिन तेंडुलकर भी काफी निराश हुए। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स नहीं लगाने के कारण धोनी की काफी आलोचना हुई। वर्ल्ड कप में लगातार स्पिनर्स के सामने धोनी को संघर्ष करना पड़ रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी धोनी अपने सहज अंदाज में नजर नहीं आए।

इस वर्ल्ड कप में फीका ही रहा धोनी का जादू

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: 34 रन और 1 स्टंपिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 27 रन और 1 कैच
भारत बनाम पाकिस्तान: 1 रन और 0 कैच / स्टंपिंग
भारत बनाम अफगानिस्तान: 28 रन और 1 स्टंपिंग
भारत बनाम वेस्टइंडीज: 56 * रन और 1 स्टंपिंग
भारत बनाम इंग्लैंड: 46 * रन और 0 कैच / स्टंपिंग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here