गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड़ में आपदा की स्थिति पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट, कहा- केंद्र सरकार करेंगी पूरा सहयोग…..

0
526

नई दिल्ली- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से हुई जन-धन हानि की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दैवीय आपदा से इस वर्ष राज्य के विभिन्न स्थानों पर 32 से अधिक लोगों की मौत हुई है। राज्य में प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार लगभग 175 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त स्थानों पर संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में आपदा की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर आवश्यक सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here