महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी खींचतान जारी, शिवसेना को सर्मथन के लिए एनसीपी तैयार, बोली- कांग्रेस के फैसले का है इंतजार…..

0
626

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी खींचतान जारी है। इस बीच एनसीपी ने शिवसेना का समर्थन करने की बात कही है, हालांकि ऐसा करने से पहले वह कांग्रेस पार्टी के फैसले का इंतजार कर रही है। एनसीपी का कहना है कि कांग्रेस जो भी फैसला करेगी उसके मुताबिक ही वह अपना रुख तय करेगी। वहीं इसी बीच खबर है कि शिवसेना के नेता दोपहर ढाई बजे राज्यपाल से मिलने जाएंगे। खबरे हैं कि सोनिया गांधी ने शरद पवार को आगे बढ़ने की स्वीकृति दे दी है। ऐसे में उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य ठाकरे को साथ लेकर पवार से मिलने के लिए उनके घर जा रहे हैं। वहीं एनसीपी के सभी विधायक शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। यदि ऐसा होता है तो सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत चलाई जाएगी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि एनसीपी सरकार बनाने में शिवसेना का समर्थन करने को तैयार है। कांग्रेस की शाम चार बजे दूसरी बैठक होने वाली है, उसमें जो भी निर्णय होगा, उसके मुताबिक एनसीपी अपना फैसला लेगी। बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत सरकार बनाने को लेकर चर्चा के लिए उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे थे। इससे पहले रविवार को भाजपा ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके सरकार बनाने से मना कर दिया था। जिसके बाद राज्यपाल ने दूसरा बड़ा दल होने के नाते शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया था। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के समर्थन के लिए एनसीपी और कांग्रेस न्यूनतम साझा कार्यक्रम से लेकर तमाम संभावनाओं पर बात कर रही हैं। माना जा रहा है शिवसेना-एनसीपी मिलकर सरकार बनाती है तो अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here