राजधानी देहरादून का नया ट्रैफिक प्लान तैयार, गांधी पार्क के चारों तरफ वन-वे रहेगा ट्रैफिक, रविवार को होगा ट्रायल…..

0
2166

देहरादून- राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों के मद्देनजर पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया। जिसका ट्रायल रविवार को किया जायेगा। खास बात यह है कि गांधी पार्क के चारों तरफ वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। घंटाघर से राजपुर रोड पर यातायात वन-वे रहेगा, जबकि राजपुर रोड से आने वाला यातायात घंटाघर के बजाय ओरियंट चौक के रास्ते शहर में प्रवेश करेगा। इस प्लान से लोगों को 900 मीटर अतिरिक्त चलना पडेगा। यह पूरा रास्ता ट्रैफिक लाइट से मुक्त होगा। हालांकि अभी यह पूरी तरह साफ नहीं है कि नया ट्रैफिक कब से लागू होना है। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले निर्माण कार्यों के मद्देनजर तैयार किए नए ट्रैफिक प्लान का रविवार को ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल में यातायात पर सकारात्मक प्रभाव दिखने के बाद भविष्य में इसे लागू करने पर फैसला लिया जाएगा। ट्रैफिक प्लान को लेकर लोगों का सहयोग अपेक्षित है। प्रयास किया गया है कि वाहन चालकों को कम से कम दिक्कत हो। नई व्यवस्था से वाहन चालकों को 900 मीटर अतिरिक्त चलना होगा। पूरा रूट ट्रैफिक लाइट से मुक्त होने के कारण यातायात नियमित रूप से चलता रहेगा।

यहां रहेगी वन-वे व्यवस्था

दर्शनलाल चौक से घंटाघर
ओरियंट चौक से कनक चौक
लैंसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक
कनक चौक से रोजगार तिराहा
सीजेएम तिराहा से लैंसडाउन चौक
बुद्धा चौक से क्रास रोड़ की ओर वन वे
यह मार्ग रहेगा बंद
बुद्धा चौक से लेकर दर्शन लाल चौक के मध्य यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। सड़क का बायां हिस्सा सेंट थॉमस स्कूल के वाहनों के लिए खुला रहेगा।

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

राजपुर रोड से घंटाघर और चकराता आने वाले वाहन ओरियंट चौक, कनक चौक, लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए जाएंगे।
राजपुर रोड से कचहरी अथवा दून अस्पताल जाने वाले वाहन ओरियंट चौक, कनक चौक, लैंसडाउन चौक, बुद्धा चौक होते हुए जाएंगे। राजपुर रोड से अग्रसेन चौक (प्रिंस चौक) और रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से जाएंगे।
चकराता रोड से दून अस्पताल और कचहरी चौक जाने वाला यातायात घंटाघर, ओरियंट चौक, कनक चौक, लैंसडाउन चौक और दर्शनलाल चौक होते जाएगा।
चकराता रोड से अग्रसेन चौक और रेलवे स्टेशन जाने वाला ट्रैफिक घंटाघर, ओरियंट चौक, कनक चौक लैंसडाउन चौक और बुद्धा चौक होते हुए जाएगा।
चकराता रोड से ईसी रोड जाने वाला ट्रैफिक घंटाघर, ओरियंट चौक, कनक चौक, रोजगार तिराहा, सर्वे चौक से होकर जाएगा।
आराघर चौक से एमकेपी चौक से घंटाघर और चकराता रोड जाने वाला यातायात बुद्धा चौक, लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक से होकर जाएगा।
क्रॉस रोड और सर्वे चौक से घंटाघर और चकराता रोड का ट्रैफिक ईसी रोड, सर्वे चौक, रोजगार तिराहे, कांवेंट तिराहे, लैंसडाउन चौक और दर्शनलाल चौक होकर जाएगा।
द्वारिका स्टोर और ईसी रोड का यातायात एमकेपी चौक, बुद्धा चौक, लेंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर अथवा चकराता रोड जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here