इंसानों के लिए ही नहीं,बल्की जंगली जानवरों के लिए भी रामनगर-हल्द्वानी नेशनल हाईवे बन रहा है मौत का कुआ…

0
2260
इंसानों के लिए ही नहीं,बल्की जंगली जानवरों के लिए भी रामनगर-हल्द्वानी नेशनल हाईवे रोड बन रही है मौत का कुआ।पिछले 6 माह में 3 से ज्यादा लेपर्ड की हो चुकी है मौत।विभाग की तरफ से अभी की कोई सख्त कार्रवाई नही की जा रही है।
आज फिर हुआ एक और हादसा,ग्राम पत्तापानी बैलपडाव में फौजी  बहादुर सिंह नेगी के घर में घुसा तेंदुआ।
कालाढूंगी तहसील के बैलपड़ाव राजस्व ग्राम अंतर्गत पुरषोत्तमपुर गाँव मे मुख्य सड़क किनारे बहादुर सिंह के घर की गैलरी में लैपर्ड घुस आया। और गैलरी मे फस गया।
आपको बता दें कि सड़क पार करते समय, किसी वाहन की टक्कर से घायल होकर लैपर्ड, बहादुर सिंह की एक घर में घुसा। बहादुर सिंह ने भागकर बचाई जान।
घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी दई।
वन विभाग की पूरी टीम बन अधिकारी बैलपड़ाव संतोष पन्त के साथ पहुँची,और तेंदुऐ का रेसक्यू शुरू किया गया।पर रेस्क्यू शुरू होने से पहले ही घायल तेंदुए ने तोड़ा दम।
वही इस मामले में रेंज अधिकारी संतोष पंथ ने कहा कि हमारे द्वारा हल्द्वानी से डॉक्टरों की टीम को भी बुला लिया गया था पर घायल तेंदुए की रेस्क्यू से पहले ही मौत हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here