राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, आठ मरीजों में पुष्टि से हड़कंप…..

0
1982

देहरादून- राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। दून में आठ मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया। हालांकि इनमें से ज्यादातर मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ितों के परिजनों के सैंपल लेने का प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दो माह के दौरान स्वाइन फ्लू के संदिग्ध लक्षणों वाले 52 मरीजों के सैंपल लिए। इन्हें जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में नौ मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। सीएमओ डा. मीनाक्षी जोशी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अधिकांश मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसमें तीन दूसरे राज्यों के मरीज शामिल थे, जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार किया गया। पांच उत्तराखंड के ही मरीज थे।

स्वाइन फ्लू के लक्षण
– लगातार नाक बहना और छींकें आना।
-लगातार खांसी और बहुत अधिक बलगम।
– सिर में बहुत तेज दर्द।
– बहुत ज्यादा थकान, अनिद्रा।
– मांसपेशियों में अकड़न और दर्द।
– गले में खुश्की और खरास।
– लगातार बुखार बढ़ना।

ऐसे करें बचाव
– खांसी-जुकाम को हल्के में ना लें।
– भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
– हाथ मिलाने और गले लगने से बचें।
– बिना मास्क पहने भीड़भाड़ में ना जाएं।
– अस्पताल जाते समय सावधानी बरतें।
– स्वाइन फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में ना जाएं।
-खांसते और छींकते समय रुमाल रखें।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here