लद्दाख में तनाव के बाद भारतीय सेना ने चीन सीमा क्षेत्र में बढ़ाई चौकसी….

0
3475

भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए चमोली जिले से लगे सीमा क्षेत्र में भारतीय सेना ने सतर्कता बढ़ा दी है। इन दिनों बड़ी संख्या में सेना के वाहनों की सीमा क्षेत्र में आवाजाही बढ़ गई है। बता दें कि चमोली जिले की माणा और नीति घाटियों का बड़ा हिस्सा तिब्बत सीमा क्षेत्र से लगा हुआ। तिब्बत के इस हिस्से पर चीन के कब्जे के चलते यहां सीमा क्षेत्र पर तिब्बत की ओर चीन की सेना तैनात रहती है। ऐसे में चमोली से लगे तिब्बती सीमा क्षेत्र में कई बार चीन के सैनिक घुसपैठ की कोशिश करते हैं। कई बार चीन के जवान और सेना के हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में घुस चुके हैं। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि लद्दाख में तनाव को देखते हुए सीमा क्षेत्र में व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here