मुख्यमंत्री योगी के राज में बदलेगी उत्तर प्रदेश की तस्वीर……..

0
697

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास को लगातार नई ऊंचाइयां मिल रही है इसी के साथ कारोबारी सुगमता के मामलों में भी प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है जिससे यहां तरक्की की नई राहें और भी ज्यादा खुल रही है।

कारोबारी शुद्धता में दूसरे स्थान पर प्रदेश

इज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद भी योगी सरकार निवेशकों के लिए सुगम वातावरण बनाने में लगी हुई है प्रदेश में जल कि उद्योग और कारोबार संचालन के लिए ना ज्यादा लाइसेंस की और ना ही ज्यादा अलग-अलग फॉर्म भरने की औपचारिकताएं करनी होंगी। कम आवेदन पत्र और वह भी ऑनलाइन वर्तमान में अपेक्षित लाइसेंस प्रमाण पत्रों का 43 से घटाकर लगभग 21 की संख्या तक कम किया जाएगा। सभी विभाग अपनी सेवाओं और एनओसी संबंधित पत्रों को आसान करने के साथ-साथ ऑनलाइन उपलब्ध कराएंगे इसको निवेश मित्र पोर्टल से भी जोड़ा जाएगा इससे कारोबारियों और आम आदमी को दफ्तर में दौड़ भाग करना नहीं पड़ेगा।

गोरखपुर में विकास की नई इबारत

इसके साथी इज ऑफ डूइंग बिजनेस में गोरखपुर में भी लंबी छलांग लगाई है कारोबारी सुगमता में गोरखपुर ने छठी पायदान की छलांग लगाकर प्रदेश में 14 स्थान हासिल किया है। रैकिंग मैं सुधार का मुख्य कारण आने वाले आवेदनों का त्वरित निस्तारण और भूमि आवंटन में पारदर्शिता है। औद्योगिक विकास को मिली रफ्तार का नतीजा यह है कि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 2 सेक्टरों में 300 करोड़ रुपए का निवेश होने जा रहा है दोनों सेक्टर में अवस्थापना सुविधाओं को लेकर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क बिजली पानी की व्यवस्था पर करीब 65 करोड़ से कार्य कराया जा रहा है।

उद्योगों के मामले में पूर्वांचल भले ही पश्चिमी यूपी के मुकाबले पीछे हो लेकिन जब बात कारोबारी सुगमता की हो तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले बराबरी का मुकाबला करते दिख रहे हैं उसी तरह मध्य यूपी का रिकॉर्ड तो और भी बेहतर है देश भर में की रैंकिंग हुए नंबर दो पर आने वाले यूपी में अग्निवेश और कारोबारी माहौल बनाते दिख रहे हैं जिलों की रैंकिंग में निभा डाले तो करो ना काल में वही जून-जुलाई में उन्नाव और कौशांबी जिले बने हुए हैं उन्नाव खेड़ी में और क्वेश्चन भीषणी भी में नंबर एक पर चल रहे हैं जहां तक पश्चिमी यूपी के जिलों की बात की जाए तो बुलंदशहर गाजियाबाद शाहजहांपुर और अलीगढ़ की स्थिति भी बेहतर है जिलों की रैंकिंग तय पैरामीटर पर मिलने वाले आंकड़ों के आधार पर होती है इसमें कारोबारियों और दुनिया का तय समय में आवेदन का निस्तारण शिकायतों का निपटारा और फीडबैक के आधार पर तय की गई है।

शीर्ष 10 जिले ए श्रेणी

मई जून जुलाई
उन्नाव उन्नाव उन्नाव
बुलंदशहर शाहजहांपुर अयोध्या
गाजियाबाद बुलंदशहर बुलंदशहर
प्रयागराज गाजियाबाद शाहजहांपुर
बागपत प्रयागराज प्रयागराज
शाहजहांपुर बागपत गाजियाबाद
अलीगढ़ फतेहपुर हरदोई
आगरा सहारनपुर बागपत
हरदोई अलीगढ़ सहारनपुर

शीर्ष 10 जिले बी श्रेणी

मई जून जुलाई
कौशांबी कौशांबी कौशांबी
श्रावस्ती श्रावस्ती श्रावस्ती
सिद्धार्थनगर कुशीनगर कुशीनगर
फतेहपुर सिद्धार्थ नगर देवरिया
अयोध्या फतेहपुर फतेहपुर
बस्ती देवरिया बस्ती
प्रताप गढ़ अयोध्या प्रतापगढ़
देवरिया बस्ती सिद्धार्थनगर
एटा प्रताप गढ़ महाराजगंज
कुशीनगर महाराजगंज अमेठी

योगीराज में चमक उठेगा पूर्वांचल

पूर्वांचल को सुबह की राजधानी से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है पूर्वांचल एक्सप्रेस के गाजीपुर के हैदरिया गांव से शुरू होगा और लखनऊ के चांद सराय गांव पर जाकर खत्म होगा 340 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे छह लेन का होगा जिस पर लगभग 3 घंटे में दूरी पूरी की जा सकेगी यूपी की देखरेख में बनने जा रहा है एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के विकास की नई इबारत लिखने जा रहा है नागदा स्थिति में लड़ाकू विमानों की टेक ऑफ के लिए हवाई पट्टी का निर्माण भी किया जा रहा है एक्सप्रेस-वे की लागत 22 494 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पीपीपी मॉडल में बनेंगे औद्योगिक पार्क प्रदेश की योगी सरकार एक्सप्रेस वे के जरिए पदरा छोटे शेयरों पर फोकस करने जा रहे हैं एक्सप्रेस वे के नजदीक इन शहरों में औद्योगिक पार्क लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाएंगे इन्हें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी मॉडल के आधार पर विकसित किया जाएगा। इस कवायद का मकसद हजारों करोड़ रुपए खर्च करके बनाए जा रहे हैं एक्सप्रेस वे के जरिए दौरा लाभ लेना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर औद्योगिक विकास विभाग ने इसके लिए मुहिम की शुरुआत कर दी है।

1 हजार करोड़ से बन रहा कानपुर डिफेंस पार्क

कानपुर में 1000 हेक्टर में स्थापित हो रहे डिफेंस पार्क में अभी तक 176 7 करोड रुपए से अधिक निवेश आ चुका है यहां बीडीएल आईआईटी कानपुर यूपी डा 1000 करोड़ रुपए एच ए एल आईआईटी कानपुर यूपी डा अदानी ग्रुप 225 करोड़ रुपए एमएसके बिजनेस सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 120 करोड़ रुपए श्री हंस एनर्जी सिस्टम 50 करोड़ रुपयेऔर प्राइवेट लिमिटेड 20 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है साथी लखनऊ कानपुर में टाटा टेक्नोलॉजी 352 करोड रुपए डीआरडीओ और टेक्समैको डिफेंस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य कई कंपनियां ने यहां निवेश करने में रुचि दिखाई है इसके अलावा एनसीआर ग्रेटर नोएडा में स्पाइस प्राइवेट लिमिटेड ने 125 करोड़ का निवेश कर रही है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here