उत्तर प्रदेश फ़िल्म सिटी से उत्तर भारतीय कलाकारों में नई आस………

0
15434

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नई फिल्म सिटी बनाने की घोषणा से उत्तर भारत के कलाकारों में नई उम्मीद जगी है। उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी बनने से मुम्बई की विषम परिस्थितियों से उनको निकट भविष्य में राहत मिल सकती है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे के एक हज़ार हेक्टेयर जमीन फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित की है। वहीं, नोएडा प्राधिकरण की करीब 500 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की है. गौरतलब है कि 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिले में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद से बॉलीवुड में काम कर रहे उत्तर भारतीयों के चेहरे खिल उठे है।

 

फिल्मी हस्तियों के साथ योगी की हुई बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंगलवार को बड़ी फिल्मी हस्तियों के साथ प्रस्तावित फ़िल्म सिटी को लेकर ऑनलाइन  बैठक हुई। इस बैठक में योगी ने कहा कि  प्रदेश एक भव्य, आपकी जरूरतों को पूर्ण करने वाला दिव्य और सर्वसुविधायुक्त ‘पूर्ण फिल्म सिटी’ का विकास कर दुनिया को एक उपहार देगा।   बैठक में अनुपम खैर,  परेश रावल, उदित नारायण, नितिन देसाई, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अशोक पंडित, सतीश कौशिक सहित जैसे अनेक दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के स्वरूप पर विस्तार से विमर्श किया।

जेवर एयरपोर्ट के पास होगा निर्माण
फ़िल्म सिटी के लिए चुनी गई भूमि प्रस्तावित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है। यह भी शीघ्र तैयार हो जायेगा। इसे मेट्रो, रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हाई स्पीड ट्रेन से भी जोड़ने की योजना है।  मुख्यमंत्री ने

स्पस्ट किया कि फ़िल्म सिटी अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

बेहतर कानून व्यवस्था से माफिया की एंट्री रुकेगी

योगी आदित्यनाथ की पहल से लॉ एंड ऑर्डर के मामले में उत्तर प्रदेश का तीन सालों में काफी बदला है। योगी की अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति ने संगठित अपराध की कमर तोड़ दी है। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया का साम्राज्य ध्वस्त होता हुआ दिख रहा है। अधिकतर बड़े अपराधी या तो मुठभेड़ में मारे गए या प्रदेश छोड़कर भाग गए या जेल की सलाखों में सुरक्षित हो गए। इसका फायदा फ़िल्म सिटी को मिलेगा। मुम्बई में माफिया की फिल्मों में दखल से बचने के लिए उत्तर प्रदेश की फ़िल्म सिटी कलाकारों और निर्माताओं की पसंद बन सकेगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here