योगी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश बनेगा गारमेंटिंग का हब, 900 करोड़ का होगा निवेश…..

0
502

 लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य को गारमेंटिंग हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास क्षेत्र में 55 वस्त्रोद्योग इकाइयों को 77.15 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है। ये इकाइयां 900 करोड़ रुपये निवेश राज्य में करेंगी। इससे करीब एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
यह जानकारी प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी है। उन्होंने बताया है कि वस्त्रउद्योग की इकाइयों की स्थापना के लिए इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क लगाने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित किए गए थे। छह विकासकर्ताओं ने आगरा, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, चन्दौली, झांसी, कानपुर तथा गोरखपुर में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की इच्छा जाहिर की है।

इन कंपनियों ने दिखाई रुचि-
पीएनसी इन्फ्राटेक, रियल एस्टेट डेवलपमेंट तथा ब्रिज टेक्सटाइल ने आगरा में, जेसीएल इंफ्रा की अगुवाई में ज्वाइंट वेंचर समूह ने मेरठ, चन्दौली, झांसी, कानपुर तथा गोरखपुर में, रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर लि. ने प्रदेश के अन्य संभावित स्थानों पर तथा ईगल इंफ्रा इण्डिया लि. ने गौतमबुद्ध नगर में टेक्सटाइल पार्क लगाने की इच्छा व्यक्त की है। इन सभी कंपनियों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को आरपीएफ जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

टेक्सटाइल पार्क से पैदा होंगे 20 लाख रोजगार-
टेक्सटाइल पार्क में लगने वाली वस्त्र इकाइयों में लगभग 20 लाख रोजगार  मिलने की संभावना है। मैनुफैक्चरिंग एंड ट्रेड आर्गनाईजेशन की अगुवाई में आगरा के उद्यमियों ने राज्यमंत्री चौधरी उदयभान से मुलकात की है। उन्होंने बताया करीब 300 उद्यमी आगरा में वस्त्रोद्योग इकाई लगाने के लिए भूमि लेने के इच्छुक हैं। आगरा में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क स्थापित कराने के लिए भूमि की उपलब्धता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here