आज ग्राम पंचायतों को बड़ा तोहफा देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

0
315
सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। ग्राम पंचायतों के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश की ग्राम पंचायतों को तोहफा देंगे। सीएम ग्राम पंचायतों में निर्मित किए गए 18847 सामुदायिक शौचालयों एवं 377 पंचायत भवनों को लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 35058 सामुदायिक शौचालयों एवं 21414 ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इनमें सीएम के गृह जिले गोरखपुर में 400 सामुदायिक शौचालयों एवं 62 ग्राम पंचायत भवनों को लोकार्पण एवं 789 सामुदायिक शौचालयों एवं 480 ग्राम पंचायत भवनों का शिलान्यास किया जाएगा।

19 अक्तूबर की सुबह 10 बजे होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान,वित्त आयोग एवं स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण व मनरेगा कनवर्जेंस के अंतर्गत निर्मित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह एवं डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here