बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रियों को अपने कामकाज के तौर-तरीकों में बदलाव लाने की दी सलाह…..

0
321

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय प्रवास के लिए गुरुवार शाम को लखनऊ पहुंच गए। लखनऊ पहुंचे कुछ घंटे ही हुए थे, जनता और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने का भी मौका न मिला, इसके बावजूद जिस तरह से नड्डा ने मंत्रियों को ‘पाठ’ पढ़ाया, उससे इशारा मिलता है कि रिपोर्ट कार्ड तो पहले ही दिल्ली पहुंच चुका था। सरकार और संगठन के कामकाज के साथ ही समन्वय की भी तारीफ की, लेकिन मंत्रियों को अपने काम के तौर-तरीके बदलने की स्पष्ट सलाह दी। समझाया कि मैं नहीं, हम भाव से टीम वर्क मजबूत करें।

दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को लखनऊ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश मुख्यालय में योगी सरकार के मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के काम की सराहना की। खासकर कोरोना संकट के दौरान किए सेवा कार्यों के लिए सरकार के साथ संगठन की पीठ भी थपथपाई। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा कार्यों को राजनीति का माध्यम बनाने की अनूठी पहल हुई है।

जेपी नड्डा ने मंत्रियों को अपने कामकाज के तौर-तरीकों में बदलाव लाने की सलाह दी। उनका कहना था कि अपनी उपलब्धियों को मैंने किया है, कहकर गिनाने की प्रवृत्ति उचित नहीं है। मैं नहीं, हम भाव से काम करने व गिनाने की आदत डालें। इससे टीम वर्क मजबूत होता है और बेहतरीन टीम वर्क से ही भाजपा नित नए मुकाम पा रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री अपने घरों के बजाय कार्यालयों में ही बैठें। कम से कम दो दिन कार्यालय में जरूर बैठें। मंत्रियों को विभाग देखने के साथ ही अपने प्रभार वाले जिलों में नियमित रूप से जाने के लिए भी कहा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here