मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेक्टर-21ए, नोएडा में नवनिर्मित इण्डोर स्टेडियम का लोकार्पण किया…

0
501

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेक्टर-21ए, नोएडा में नवनिर्मित इण्डोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। उन्होंने स्टेडियम में आयोजित की जा रही 65वीं नेशनल फ्री स्टाइल सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप (पुरुष) का शुभारम्भ भी किया। इस मौके पर उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री नरसिंह यादव, श्री सुमित, श्री गौरव बालियान सहित विभिन्न पहलवानों से संवाद किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने का आह्वान करते हुए उनकी सफलता की कामना की।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने इण्डोर स्टेडियम के लोकार्पण को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए विशेष अवसर बताते हुए कहा कि विकास के सम्बन्ध में यह क्षेत्र मानक बना है। इस इलाके का तेजी से विकास हो रहा है। इण्डोर स्टेडियम का लोकार्पण नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तेजी से चल रही विकास गतिविधियों की एक कड़ी है। कुश्ती फेडरेशन के सहयोग से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस आयोजन के साथ ही कोरोना के कारण 10 महीने से स्थगित खेल गतिविधियां पुनः प्रारम्भ हो रही हैं। यह प्रतियोगिता देश व प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने ‘खेलो इण्डिया खेलो’ के माध्यम से अनेक प्रकार की खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया है। राज्य सरकार द्वारा भी खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए गये हैं। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद मेरठ में स्पोटर््स स्टेडियम के निर्माण की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here