सीएम योगी की ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट की रणनीति का दिख रहा असर,यूपी में लगातार कम हो रहे कोरोना के केस…

0
511

लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडवांस प्लानिंग से कोरोना नियंत्रित हुआ,कोरोनाकाल में डेढ़ साल से रोजाना सीएम योगी खुद  अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हैंसीएम योगी हर पहलू पर रणनीति बनाते हैं और माइक्रो लेवल तक नजर रखते हैं।ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और सर्वाधिक टीकाकरण का बड़े पैमाने पर असर हो रहा है।यूपी में अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट ने कोरोना को काबू किया है।जिसके चलते 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में महज 729 एक्टिव केस बचे हैं।यूपी में जितने कुल एक्टिव केस,उससे कई गुना ज्यादा  केस दूसरे देशों और राज्यों में रोज आ रहे।पिछले 24 घंटे में केरल में 22,064, महाराष्ट्र में 7,242, आंध्र प्रदेश में 2107, कर्नाटक में 2052 और तमिलनाडु में 1859, नए केस आएव जबकियूएस और यूरोप में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि यूएस दुनिया का सबसे ताकतवर और सुविधा संपन्न राज्य है।यूपी में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा 98.6 फीसदी रिकवरी दर, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.02 फीसदी है।पिछले 24 घंटे में दो लाख 44 हजार से अधिक सैम्पल्स की जांच की गई।यूपी में सिर्फ 42 नए केस मिले, जबकि 91 लोग डिस्चार्ज हुए।नौ जिले अलीगढ़, अमरोहा, बस्ती, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा और श्रावस्ती कोरोना मुक्त हुए।55 जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस, 20 जिलों में  मात्र के एक अंकों में नए केस मिले।यूपी देश में छह करोड़ 52 लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला इकलौता राज्य है।वहीं यूपी टीके के चार करोड़ 67 लाख से अधिक डोज लगाने वाला पहला राज्य है।योगी सरकार फिर भी सतर्कता बरत रही है, साप्ताहिक आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू, स्वच्छता और फॉगिंग हो रही है।लक्षणयुक्त बच्चों से लेकर बड़ों को निशुल्क मेडिसिन किट दी जा रही है।इसके अलावा सीएम ने सभी से सतर्क और सचेत रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here