बिजली के तार टकराने से वेंडरों की दुकानों में लगी आग लाखों का नुकसान।

0
225

हरिद्वार – रुड़की में वेंडरों की दुकानों में देर रात अचानक बिजली के तार आपस में टकराने से आग लग गई। जिस कारण दुकानों और ठेलियों में आग के कारण लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। भीषण आग लगने के कारण दुकानों और फड़ व ठेलियों में रखा सामान जलकर राख हो गया। वही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण लगभग 4 व्यापारियों की फड़ और ठेलिया पूरी तरह जल गई। जिसमें जूते चप्पल कपड़े व अन्य सामान रखा हुआ था। वही वेंडरों का कहना है कि वह क्षेत्र के विधायक से लेकर महापौर तक गए पर उन्हें कोई किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है।

इस दौरान उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने वेंडरों की मदद को हाथ बढ़ाया है और उन्हें हर प्रकार से सहायता देने का आश्वासन दिया है।

वेंडरों का कहना है कि वह मोटी रकम उधार पर लेकर अपना कारोबार चलाते हैं और आग लगने के कारण उनका कारोबार पूरी तरह से नष्ट हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here