उमा माहेश्वर आश्रम देवतदुत पीठ के सिद्ध वटशनि मंदिर की मूर्ति स्थापना पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लिया भाग।

0
270

चमोली – कर्णप्रयाग में उमा माहेश्वर आश्रम देवतदुत पीठ के सिद्ध वटशनि मंदिर की मूर्ति स्थापना पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भाग लिया।

शनि मंदिर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में पहुँचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की हमारे द्वारा नाथ समुदाय का सर्किट का निर्माण किया जा रहा है। जो गोरखपीक्ष से गोरखनाथ में समाप्त होगा। इससे पूरा सर्किट नाथ समुदाय को समझने ,जानने और उसकी पूजा करना वाले लोगो को इसका लाभ मिलेगा। आश्रम के महंत ऐश्वर्या नाथ महाराज ने कहा कि पहाड़ो में देवी देवताओ के मंदिर जो खण्डित हो गए है उनका पुनः जीणोद्धार किया जाना चाहिए।

इससे पूर्व गौचर में लोगो से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। चार धाम यात्रा को लेकर केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वर्तमान में चार धाम यात्रा रिकार्ड़ हो रही है। ऐसे में श्रद्धालु अपना पूरा चेककप करके ही यात्रा करे। साथ ही सरकार श्रद्धालुओं को कोई कमी न हो इसका पूरा ख्याल रख रही है । इस मौके पर आचार्य अरविंद सेमवाल भूषण, मुख्य सेवक पवन तिवारी, अनूप कठैत, रंजन रावत, दिनेश कुमार, मित्तल, सर्वेश कुमार मित्तल, मनोज पुजारी, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here