अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाह्न करते हुए प्राथमिकता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें : लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत 

0
389

पौड़ी – सांसद (लोक सभा) गढ़वाल एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में ‘‘दिशा‘‘ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गत बैठक में लिये गये निर्णय एवं निर्देशों के परिपालन में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई।

सांसद ने जिन विभागों के कार्य शेष रह गये हैं, उन्हें निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाह्न करते हुए प्राथमिकता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान पीएमजीएसवाई की बुवाखाल-निसणी क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के डामरीकरण शिकायत पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।

साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों को गंभीरता के साथ करें तथा पाइप लाइनों को अंडर ग्राउंड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में उन्हीं प्रतिनिधियों को बैठक में बुलाएं जिन्हें मनोनीत किया गया है।


सांसद ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में हो विकास कार्यो को बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी तहसील दिवस, बीडीसी बैठक सहित अन्य बैठकों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी अधिकारी द्वारा उक्तों बैठकों में प्रतिभाग नहीं किया जाता तो उनका एक दिन का वेतन रोकना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के साथ ही वन विभाग व राजस्व विभाग को भी निर्देशित किया कि संयुक्त रूप से मोटर मार्गो का निरीक्षण करें। जिससे राजस्व भूमि, वन भूमि जैसी समस्या आने पर उसका समाधान हो सकेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बरसात से पूर्व मार्गो का कार्य पूर्ण करें। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने बैंक तथा जिन विभागों ऋण संबंधित योजनाएं हैं उन्हें कहा कि इन बातो का ध्यान रखें कि जो व्यक्ति सम्पन्न हैं उन्हें बार-बार लाभ न दें तथा गरीब व वांछितों को ऋण आधारित योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रीय योेजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यो के लिए धनराशि की किसी भी तरह से कमी नहीं है। इसलिए विभागीय अधिकारी समय से बेहतर डीपीआर/प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि नोडल अधिकारी तथा कार्यालाध्यक्ष 15 दिन की अवधि में अनिवार्य रूप फील्ड निरीक्षण करें। केवल कागजी रिपोर्ट पर निर्भर न रहे बल्कि वस्तु स्थिति के अनुसार कार्य करें।

इस दौरान पीडी संजीव कुमार रॉय ने अवगत कराया कि एनआरएलएम के तहत बड़े पैमाने पर महिला समूहों में लाभाविंत किया गया। कहा कि कार्यालय में स्टॉफ की कमी नहीं होती तो ओर बढ़ावा दिया जाता। बेहतर कार्य करने पर सांसद द्वारा प्रशन्सा की गयी, कहा कि ऐसे कार्यो को अत्यधिक बढ़ावा दें। कार्यक्रम से पूर्व सांसद द्वारा स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये पहाड़ी उत्पादों का निरीक्षण भी किया।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सांसद द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि समय पर जनपद में हो रहे कार्यो का निरीक्षण भी करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शांति देवी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, डीडीओ पुष्पेंद्र सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा, एकेश्वर नीरज पांथरी, पौड़ी दीपक खुगशाल, कल्जीखाल बीणा राणा, पोखड़ा प्रीति देवी, कोट पूर्णिमा देवी, पीडी संजीव कुमार रॉय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here