सड़कों की अनियमितता की शिकायत पर ब्लॉक प्रमुख व अधिकारीयों द्वारा किया गया संयुक्त निरीक्षण।

0
196

चमोली – देवाल विकासखण्ड की बीडीसी बैठक में पीएमजीएसवाई की सड़कों की अनियमितता की शिकायतें मिलने के बाद रविवार को देवाल के ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू के नेतृत्व में पीएमजीएसवाई, राजस्व और खंड विकास कार्यालय देवाल के अधिकारियों ने पीएमजीएसवाई की देवसारी, बेराधार और सवाड मोटरमार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने मोटरमार्ग निर्माण के बाद मुआवजा वितरण में हो रही देरी, सड़को में डामरीकरण में आ रही अनियमितता, नाली और पुश्ते निर्माण को लेकर शिकायत रखी।

जिस पर ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को इन तमाम शिकायतों को दूर करने के साथ ही आने वाली बरसात को देखते हुए व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए।

वहीं पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता विनोद बडोनी ने बताया कि बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से आई शिकायतों के बाद उन्होंने देवाल विकासखण्ड की पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई जा रही सभी सड़को का निरीक्षण किया जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों की ओर से आई शिकायतों के बाद ठेकेदार को सड़कों के किनारे नाली निर्माण और पुश्तों के निर्माण के लिए निर्देशित किया गया है। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता विनोद बडोनी ने बताया कि बेराधार मोटरमार्ग पर अवशेष 500 मीटर सड़क पर भी डामरीकरण जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here