चारधाम यात्रियों से हरिद्वार में होटल के कमरे की बुकिंग के नाम पर हो रही है ठगी।

0
202

हरिद्वार – यदि आप होटल के कमरे की बुकिंग ऑनलाइन करवा रहे हैं तो पूरी जांच पड़ताल जरूर कर लें। होटल के कमरे का किराया भी ठीक से तय कर लें। चारधाम यात्रियों से हरिद्वार में होटल के कमरे की बुकिंग के नाम पर ठगी हो रही है। कम में बुकिंग कर जब यात्री होटल पहुंचे रहे हैं तो उनसे अधिक रुपये वसूले जा रहे हैं। विरोध करने पर यात्रियों से अभद्रता की जा रही है।

चारधाम यात्रा के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। चारधाम का प्रवेश द्वार हरिद्वार में श्रद्धालु हरकी पैड़ी पहुंचने के बाद यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में होटल और धर्मशालाओं में कमरे वेटिंग में चल रहे हैं।

जिसको देखते हुए लोग हरिद्वार पहुंचने से पहले ही ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं। जिस कमरे की बुकिंग ऐप पर 1500 रुपये में हो रही है, उसी कमरे के होटल पहुंचने पर 2200 से 2300 रुपये तक मांगे जा रहे हैं। पिछले स्नान के दौरान ऐसा अधिकांश लोगों के साथ हुआ था।

कुछ श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन ऐप से हरिद्वार के होटल में कमरा बुक कराया। ऐप पर बुकिंग 1500 रुपये में थी, लेकिन जब वह होटल में पहुंचे तो मैनेजर ने 2300 रुपये जमा करवाने को कहा। उन्होंने विरोध जताया तो अभद्रता कर दी गई। काफी विरोध के बाद 1500 रुपये में ही कमरा दिया गया।

ऑनलाइन बुकिंग में ठगी की बात सामने आ रही है। लिखित शिकायत मिलने पर होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here