रेल प्रशासन द्वारा नगीना कॉलोनी में नोटिस चस्पा किये, कॉलोनीवासियो में मचा हड़कम्प।

0
226

नैनीताल/लालकुआं – रेल प्रशासन द्वारा लालकुआँ की नगीना कॉलोनी में सैकड़ों घरों में नोटिस चस्पा करते हुए 15 दिन के भीतर स्वयं निर्माण हटा लेने की चेतावनी दी जिसके बाद कॉलोनी में हड़कम्प मच गया।


आज रेलवे सुरक्षा बल, तहसीलदार, जीआरपी पुलिस और सिविल पुलिस के साथ नगीना कॉलोनी पहुंचे रेल विभाग के अधिकारियों ने सैकड़ो कॉलोनीवासियों के घरों में नोटिस चस्पा करते हुए हिदायत दी कि वह 15 दिन के भीतर अपने निर्माण स्वयं हटा लें अन्यथा रेल विभाग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उक्त अतिक्रमणकारियो के खर्चे से करेगी जिसकी बाकायदा वसूली की जाएगी।

रेल अधिकारियों ने बताया कि लालकुआँ रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए अविलंब भूमि की आवश्यकता है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन से अनुमति लेकर उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो अतिक्रमणकारी अपना अवैध निर्माण स्वयं हटा लेता है तो वह होने वाले नुकसान से बच सकता है रेल पटरी से लेकर सेंचुरी पेपर मिल की दीवार तक सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

लालकुआँ स्थित नगीना कॉलोनी पिछले 20 वर्षो से बसी हुई है जिसमें 300 से अधिक परिवार निवास करते हैं रेल प्रशासन द्वारा अचानक की गई इस कार्यवाही से कॉलोनीवासियों में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here