कोर्ट के हस्तक्षेप के चलते अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासन की टीम बैरंग लौटी।

0
226

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर क्षेत्र के निन्दपुर सुठारी गाँव मे स्थित स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई। बिल्डिंग को ध्वस्त करने करने गई। प्रशासन की टीम कोर्ट के हस्तक्षेप के चलते बैरंग लौट आई।

आपको बता दे कि निहदपुर गाँव मे सरकार द्वारा आवंटित स्वस्थ्य विभाग की जच्चा बच्चा केंद्र की भूमि पर गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था।

कब्जा करने के बाद उक्त भूमि पर दो कमरों की बिल्डिंग भी बना दी गई। गाँव के कुछ लोगो ने इस बाबत शासन से शिकायत की थी।

बाद में मामले में कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने स्वास्घ्य विभाग की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के प्रशासन को आदेश दिये थे। इस पर लक्सर नायाब तहसीलदार रमेश चंद नोटियाल व लकसर सीएचसी अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा दोनो विभागों की टीम व पुलिस बल के साथ आज जेसीबी मशीन लेकर बिल्डिंग को धवस्त करने के लिये गाँव पहुँचे लेकिन टीम ने जैसे ही बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की तभी बिल्डिंग स्वामी की तरफ से अधिकारियों को जानकारी दी गई कि इस मामले में उसके द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष सुनने की अपील की गई है।

लिहाजा उसे इस थोड़ा समय दिया जाये। इस पर दोनो विभागों की टीम बैरंग लॉट आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here