आपदा से निपटने के लिए प्रसाशन ने कसी कमर, बनाए बाढ़ कंट्रोल रूम।

0
124

उधम सिंह नगर/जसपुर – बरसात शुरू होने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश जमकर कहर बरसा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में कंही भूस्खलन तो कहीं लेंडसलाइड हो रहा है।

बरसात के मद्देनजर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में प्रसाशन ने बरसात से निपटने के लिए कमर कस ली है। आपको बता दे क्षेत्र अंतर्गत राजपुर गांव में पहले से ही बाढ़ चौकी ओर तहसील परिसर में बाढ़ कंट्रोल रूम बना दिये गए थे। 24 घण्टे कर्मचारी नदियों और नालों पर अपनी नजर बनाए हुए है।

जसपुर क्षेत्र में अगर कहीं आपदा आती है तो उसी के मद्देनजर उपजिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास कार्यालय जसपुर में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के साथ आपदा से निपटने के लिए बैठक की। जिसमे उन्हें आपदा से निपटने की ट्रेनिग देने की बात भी कही है।

उपजिलाधिकारी जसपूर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि आज तहसील कर्मचारियो ओर पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की है। अगर ज्यादा बारिश होने के कारण जसपुर क्षेत्र में कहीं भी बाढ़ जिसे हालात बनते है तो उनसे निपटने के लिए क्या क्या समाधान हो सकते है इस विषय पर पूर्व सैनिकों से चर्चा की गईं है उन्होंने कहा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि आपदा से निपटने को लेकर आरआरटी का गठन किया गया है। साथ ही क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को भी किसी भी आपदाओ से निपटने टीम तैयार की जा रही हैं। आपदा से निपटने के लिए हर एक संसाधनो की उपलब्ध भी कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here