कॉपरेटिव यूनियन नई योजनाओं पर कीर्तिमान करेगा स्थापित: चेयरमैन राम मेहरोत्रा

0
522

उधम सिंह नगर/काशीपुर – आज अपने रतन सिनेमा रोड स्थित कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेता और कोऑपरेटिव यूनियन के चेयरमैन राम मेहरोत्रा जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि बीते रोज देहरादून में पीसीयू की बैठक में 14 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए गए।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में पीसीयू के माध्यम से स्टेशनरी क्रय की जाएगी। गंगोत्री का गंगाजल अब उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन (पीसीयू) के माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसमें कोऑपरेटिव सर्विसेस से संबंधित पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे। उन्होने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब शिक्षा निधि कोष से शिक्षा प्रशिक्षण कार्य संपादित करवाए जाएंगे।

इसके साथ ही पीसीयू उत्तराखंड और पीसीयू उत्तर प्रदेश के मध्य परिसंपत्तियों एवं निधियों के विभाजन के संबंध में सहमति बन गई है। इस संबंध में जल्द ही दोनों राज्यों के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक होगी।

इसके साथ ही प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन की ओर से मासिक पत्रिका के आरएनआई रजिस्ट्रेशन को लेकर भी अध्यक्ष की ओर से औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए। पीसीयू चेयरमेन ने कहा कि अब राज्य में पीसीयू धान खरीद केंद्र लगाकर धान खरीद भी करेगी। किसी के साथ ही किसानों के उच्च अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का भी प्रावधान रखा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here