जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के साथ की बैठक, सघन चैकिंग अभियान चलाकर चालान की कार्यवाही में गति लाने के दिए निर्देश।

0
164

पौड़ी – जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने एनआईसी स्थिति वी0सी0 कक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। गत माह जनवरी में शराब पीकर वाहन चलाने सम्बन्धी चालान पर परिवहन, पुलिस विभाग व राजस्व अधिकारियों की धीमी कार्यवाही पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाकर चालान की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिये हैं।

सड़क सुरक्षा की बैठक में परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा शराब पीकर किये गये चालनों में सुस्ती पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। कहा कि चालू सप्ताह में चालान में प्रगति लाने पर ही परिवहन विभाग के अधिकारी का वेतन आहरित किया जायेगा साथ ही पुलिस विभाग के थाना/चौकी प्रभारियों की धीमी प्रगति पर एसएसपी से बात की जायेगी। माह जनवरी में नशे में वाहन संचालन करने वालों पर परिवन विभाग द्वारा 1 जबकि पुलिस विभाग द्वारा 15 चालान किये गये है। बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार गत जनवरी माह में कुल 5 सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिसमें से 4 दुर्घटनाएं शाम 6 से 9 बजे के बीच में होना पाया गया है। सड़क दुर्घटनाओं के पैटर्न को देखते हुए जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी उपजिलाधिकारियों के लिए एल्कोमीटर व चालान बुक प्राथमिकता के अधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि आगले दो दिन में नीलकंठ क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर नशे में वाहन संचालन वालों के चालान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों की सुरक्षा दृष्टिगत रोड़ के किनारों पर क्रेश बेरियर लगाये जाने सम्बन्धी कार्यो में तेजी लाना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here