एनएचएम की अहम बैठक, कृमि मुक्ति दिवस पर 38.36 लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि नाशक दवाई।

0
175

देहरादून – राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु राज्य समन्वय समिति की बैठक डा सरोज नैथानी, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड की अध्यक्षता में  राज्य समन्वय समिति की बैठक की गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य निदेशालय में आयोजित बैठक में डा0 नैथानी ने अवगत कराया कि राज्य में अब तक हम राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तेरह चरणों का सफल आयोजन कर चुके हैं। पिछले चरण अप्रैल 2022 में 1-19 वर्ष के लगभग 34.27 लाख बच्चों को कृमि नाशक की दवा खिलाई गई थी। अब हमारा लक्ष्य है कि हम राज्य के षत प्रतिषत बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर उनको कृमि मुक्त करें तथा स्वस्थ्य उत्तराखण्ड़ के निर्माण में एक और कदम आगे बढ़ें।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के साथ विचार विमर्ष करने के उपरांत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की तिथि सहित महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 17 अप्रैल एवं माॅप-अप दिवस का आयोजन 20 अप्रैल को राज्य के सभी 13 जिलों में किया जायेगा।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान राज्य के सभी लक्षित 1-19 वर्श आयु वर्ग के 38.36 लाख बच्चों को आँतों के कीड़े मारने की दवा अल्बेंडाजाॅल प्रशिक्षित शिक्षकों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा खिलायी जायेगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं माॅप-अप दिवस के दौरान जिलों के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों (सरकारी व निजी), मदरसों, तकनीकी एवं उच्च षिक्षण संस्थानों, केन्द्रीय व नवोदय विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा। इसके तहत 1-19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोर/किषोरियों को निर्धारित खुराक के अनुसार एल्बेण्डाजोल टैबलेट खिलायी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here