हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी क्षेत्र के आसपास बाजारों में संचालित किए जा रहे। मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मेडिकल स्टोर संचालकों से फार्मासिस्ट से संबंधित दस्तावेज को जांचा व परखा। साथ ही दवाओं के रखरखाव को लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा एक्सपायरी डेट की दवाओं के रखरखाव को लेकर भी जांच पड़ताल की गई।

ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा की जा रही छापेमारी की भनक लगते ही कुछ मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल पर ताला लगाकर बाय-बाय भी हो गए। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा जानकारी दी गई के लगभग क्षेत्र में सभी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है। कुछ मेडिकल स्टोर बंद पाएंगे जो मेडिकल स्टोर बंद मिले हैं उन पर दोबारा छापेमारी कर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here