ब्रेकिंग: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने के बाद कांग्रेस नेताओं में उबाल।

0
113

देहरादून – राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने के बाद कांग्रेसी नेताओं में उबाल की स्थिति देखी जा रही है। इस प्रकरण को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। हरीश रावत ने कहा है कि जिस तरह से राहुल गांधी लगातार आक्रामक दिख रहे हैं।

इस आक्रामक रुख को देखते हुए केंद्र सरकार डरी हुई है और केंद्र सरकार को यह भी मालूम है कि लोकसभा अध्यक्ष एक बार राहुल गांधी को बोलने का मौका जरूर देंगे और इसी दौरान जब राहुल गांधी अडानी के काले चिट्ठों को खोलेंगे तो इससे बीजेपी की पोल पट्टी खुल जाएगी जिसके चलते हड़बड़ी में राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को कांग्रेस न्यायालय के साथ-साथ जनता दरबार में भी लेकर जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here