आदि कैलाश यात्रा के लिए 19 यात्रियों का पहला दल ओम पर्वत के लिए हुआ रवाना, यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह।

0
253

नैनीताल/हल्द्वानी – कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा आज से शुरू हो गई है। आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह, पहली टीम आज 4 मई को काठगोदाम से पिथौरागढ़ टीआरसी के लिए रवाना हुई।

कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित कर रही है, पहली दल में 19 महिलाओं सहित 9 महिलाएं यात्री शामिल हैं। इसके अलावा निगम के गाइड शामिल हैं। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में यात्रियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर यात्री दल को हरी झंडी देकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए इस स्थान पर वे यात्रियों की सुखद यात्रा की कामना की, आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह है।
इस कुल 34 दल आदि कैलाश के दर्शन के लिए, 20 दल माह तक आदि कैलाश भेजे जाएंगे, जबकि शेष 14 दलों के मानसून के बाद सितंबर-अक्टूबर में आदि कैलाश के दर्शन के लिए जाएंगे, यात्रा में हेल्थ चेक अप सहित अन्य स्थिति का ध्यान रखें रखा है।

मार्ग के सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे यात्री

आदि कैलास एवं ॐ पहाड़ की यात्रा दो स्थानों पर नहीं बल्कि कई धार्मिक तीर्थों में समाहित हैं। नैनीताल जिले के काठगोदाम से आठ दिनों में होने वाली यह यात्रा नीम करोली बाबा धाम, चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड, पाताल भुवन, महाभारत काल के बहुत ऐसे स्थानों से जैसे पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत एवं वेदव्यास आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करेंगी प्रकृति  नैसर्गिक दृश्यों से परिपूर्ण, मन को रोमांचित करने वाले इस यात्रा को बेहतर और आवासीय बनाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम और संस्थान की ओर से यात्रा में हवन पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रावधान किया गया है। पहाड़ों पर यात्रा करने वाले यात्री भी लुत्फ उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here