बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी, हरिद्वार में भारी वाहनों की नो एंट्री।

0
179

हरिद्वार – आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां गंगा में स्नान करने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। बुद्ध पूर्णिमा का महत्व हिंदू और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बहुत खास माना गया है। वैशाख पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्‍म हुआ था और इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और फिर 80 वर्ष की आयु में इसी तिथि पर कुशीनगर में इनका महाप्रयाण हुआ इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। आज चंद्रग्रहण भी है हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन और 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो।

हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि बुद्ध पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन और 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिससे हरिद्वार गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े। भारी भीड़ आने पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो क्योंकि जो भी श्रद्धालु हरिद्वार गंगा स्नान करने आते हैं। वह मनसा देवी और चंडी देवी भी माता के दर्शन करने जाते हैं।

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि बुध पूर्णिमा के मौके पर हमारे द्वारा पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान किया गया।

मां गंगा से हम यही प्रार्थना करते हैं की वह हमारी सभी मनोकामना को पूर्ण करें। श्रद्धालुओं का कहना है कि बुध पूर्णिमा के मौके पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here