सुमेरु पर्वत के पास छह फीट बर्फ में फंसा युवक, एसडीआरएफ ने सकुशल किया रेस्क्यू।

0
182

रुद्रप्रयाग – केदारनाथ धाम से चार किमी ऊपर सुमेरु पर्वत के पास बर्फ में फंसे एक यात्री का एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों ने सकुशल रेस्क्यू किया। पीड़ित यात्री को धाम स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

वृंदावन का 38 वर्षीय युवक सचिन गुप्ता बीते बृहस्पतिवार को केदारनाथ दर्शन के लिए आया था। शुक्रवार सुबह वह केदारनाथ से भैरवनाथ मंदिर की ओर चला गया। वहां से वह सीधे सुमेरु पर्वत की तरफ निकला।

काफी दूर जाने के बाद वह वहां बर्फ में फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी जब वह नहीं निकल पाया तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। इसके बाद जिला आपदा कंट्रोल रूम और केदारनाथ पुलिस चौकी को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उसके फंसे होने की सूचना दी गई।

भैरव मंदिर से ऊपर जाने की अनुमति नहीं

इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के दिशा-निर्देश पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों का दल शाम साढ़े चार बजे कोहरे व बूंदाबांदी के बीच युवक की खोजबीन के लिए केदारनाथ से रवाना हुआ। लगभग दो घंटे बाद दल यात्री तक पहुंचा। दल ने यहां पाया कि वह बर्फ में फंसा हुआ है। इसके बाद दल ने युवक का रेस्क्यू कर विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया।

रजवार ने बताया कि भैरवनाथ मंदिर से ऊपर की तरफ जाने की किसी को कोई अनुमति नहीं है। यह युवक किससे पूछकर वहां गया, इसके बारे में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की है, कि वह केदारनाथ व भैरवनाथ मंदिर के अलावा क्षेत्र में कहीं भी ऊपरी तरफ जाने का प्रयास न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here