बारिश और बर्फबारी के बीच कम नहीं हुआ तीर्थयात्रियों का उत्साह, 1570 तीर्थयात्रियों ने किये हेमकुंड साहिब में टेका मत्था।

0
242

चमोली – चमोली जनपद में रुक-रुककर हो रही बारिश और बर्फबारी के बीच ही तीर्थयात्रा संचालित हो रही है। हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड के बावजूद बुधवार को 1570 तीर्थयात्री गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे। हेमकुंड साहिब में मंगलवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है।

बुधवार को सुबह से ही हेमकुंड और घांघरिया में बर्फबारी भी हुई। जिससे यहां ठंड में इजाफा हो गया है। इसके बावजूद हेमकुंड पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों में यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है। अटलाकुड़ी से हेमकुंड तक तीन किलोमीटर मार्ग पर बर्फ की गलियों के बीच से आवाजाही हो रही है।
पंजाब के तीर्थयात्री मनमोहन सिंह, अनिल और कर्मवीर ने बताया कि बुधवार को हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का आनंद लिया। बर्फ में आवाजाही करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हेमकुुंड पहुंचने के बाद गुरुद्वारे में मत्था टेककर सारी थकान दूर हो गई। मनमोहन सिंह ने बताया कि हेमकुंड आने की इच्छा मन में कई सालों से थी, लेकिन इस बार मन की मुराद पूरी हो गई है।

गोेविंदघाट गुरूद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड की तीर्थयात्रा शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। तीर्थयात्री एक दूसरे का सहारा बनकर आगे बढ़ रहे हैं। बारिश और बर्फबारी से यात्रियों को आवाजाही में थोड़ी मुश्किलें हो रही हैं। लेकिन आस्थावान तीर्थयात्री उत्साह से यात्रा पर पहुंच रहे हैं।

बदरीनाथ धाम में 13045 तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

बारिश के बीच बुधवार को 13045 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। तीर्थयात्रियों ने धाम में बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। बुधवार को सुबह से ही धाम में रुक-रुककर बारिश होती रही। इसके बावजूद भी सिंहद्वार पर बदरीनाथ के दर्शनों के लिए तीर्थयात्रियों की लंबी लाइन लगी रही। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि धाम में बारिश से ठंड बढ़ गई है। नगर पंचायत की ओर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here