जब अपना ही सवाल भूल गए मछलीशहर के सांसद

0
1304

loshabaविजन 2020 न्यूज: भाजपा के उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सांसद रामचरित्र निषाद सोमवार को लोकसभा में स्पीकर के बार-बार मौका देने पर भी अपना सवाल नहीं पूछ पाए। दरअसल लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान तारांकित प्रश्न संख्या 308 पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अन्नाद्रमुक सांसद अरुणमोङिादेवन का नाम पूरक प्रश्न के लिए पुकारा। लेकिन वह उस समय सदन में नहीं थे। उनके बाद सवाल पूछने वालों की सूची में मछलीशहर से भाजपा सांसद रामचरित्र निषाद को जब स्पीकर ने सवाल पूछने को कहा, लेकिन सांसद निषाद चुपचाप बैठे रहे। जब स्पीकर ने दोबारा उनका नाम पुकारा, तो उनके बगल में बैठे दूसरे सदस्यों ने उन्हें खड़े होकर सवाल पूछने को कहा। इसके बाद रामचरित्र खड़े हुए। स्पीकर ने पूछा कि क्या उन्हें याद है कि उन्होंने कोई सवाल पूछा है? इस पर निषाद ने जवाब दिया कि उन्हें याद नहीं है। इसके बाद जब पुन: उनसे सवाल पूछने को कहा गया, तो निषाद ने बस इतना कहा कि मंत्रीजी मेरे सवाल का जवाब दें। इस घटनाक्रम के दौरान सदन में कई सदस्य हंसते दिखे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here