अपडेटः तो गैंगस्टर की कॉन्सटेबल बीबी ने लिया बदला….

0
1038

बीती रात वरिष्ठ नेता बृजलाल तेवतिया पर हुए मामले में अब तेवतिया की हालत में कुछ सुधार आया है। तेवतिया के अभी तक 3 ऑपरेशन किया जा चुके है। पुलिस ने एक महिला कॉन्सटेबल समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।

कॉन्सटेबल सुनिता का था बदले लेने का प्लान

हिरासत मे ली गई पुलिस कांस्टेबल सुनीता के मुताबिक उसे पूरी प्लानिंग की जानकारी नहीं थी. लेकिन वो तेवतिया से बदला लेना चाहती थी क्योंकि उसी की वजह से उसके पति राकेश हसनपुरिया की मौत हुई। घटना का कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं है क्योंकि इलाका गांव का था। इससे पहले भी तेवतिया पर हमले की प्लानिंग की गई थी लेकिन ऐन मौके पर प्लान बदल गया था। तेवतिया को सामने से मारने के लिए फायरिंग की गई थी. लेकिन शीशे की वजह ये चारों गोलियां तेवतिया के कंधे के पास लगी।

मिल चुकी थी जान से मारने की धमकी

जानकारी के मुताबिक तेवतिया को पहले ही जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसलिए पार्टी ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी। हालाकिं बाइ में सुरक्षा वापस ले ली गई थी पर  वर्तमान में तेवतिया के साथ 10 गनर साथ में रहते है। भाजपा नेता किसी तेरहवीं से लौट रहे थे। इसी दौरान वहां से लौटते वक्त मुरादनगर के पास उन पर हमला किया गया।

रंजिश का है मामला
पुलिस के मुताबिक शुरूवाती मामला रंजिश का लग रहा है।bjp-s_650_081216120101_081216092309 राजनगर में एक प्लॉट को लेकर रंजिश का मामला सामने आ रहा है. हमले में महरौली निवासी मनोज का नाम सामने आ रहा है. यह बृजपाल के गांव महरौली का ही रहने वाला है. इसमें कुछ और लोगों के नाम भी सामने आए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here