घाटी में शांति भंग कर रहा है पाकिस्तान:राजनाथ सिंह

0
990

rajnath-singh_

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) : केन्द्रीय गृहमंत्री ने कश्मीर में चल रही अशांति के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि वह घाटी में शांति भंग करने का लगातार प्रयास कर रहा है।

यहां तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘आज मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहा है। वह इसे नष्ट करना चाहता है और घाटी में शांति भंग करना चाहता है।’ उन्होंने कहा, ‘हाल ही में मैं पाकिस्तान गया था और आप सभी हमारे पड़ोसी देश के कुकर्मों को जानते हैं। वहां जो हुआ मैं उसे दोहराना नहीं चाहता, लेकिन यह कहना चाहूंगा कि वहां मैंने भारत का गौरव कम नहीं होने दिया। मैंने कहा कि एक देश का आतंकवादी दूसरे देश का हीरो नहीं हो सकता।’

गृहमंत्री  ने कहा, ‘मैं कश्मीर के लोगों को बताना चाहता हूं कि हमें ना सिर्फ कश्मीर की भूमि से बल्कि वहां के लोगों से भी प्रेम है। मैं कश्मीरियों से अपील करना चाहूंगा कि हम उनके हाथों में पत्थर, ईटें, हथियार नहीं बल्कि कलम, कम्प्यूटर और नौकरियां देखना चाहते हैं। आप सबको रोजगार करते हुए देखना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि हिंसक प्रदर्शन किसी मुद्दे का हल नहीं हो सकते हैं। पहले शांति होनी चाहिए, फिर मुद्दों को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है।

सिंह ने कहा, ‘‘कुछ लोग ब्रिटिश शासकों द्वारा अपनाए गए ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति अपनाकर हिन्दुओं, मुसलमानों, इसाइयों और पारसियों के बीच नफरत फैलाना चाहते हैं, लेकिन वे बुरी तरह असफल रहे हैं. भारत के लोगों को कोई बांट नहीं सकता.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here