105 साल की कुंवर बाई बनी स्वच्छ भारत मिशन का चेहरा

0
1094

kunwar-bai_1456193827

रायपुर : प्रधानमंत्री मोदी ने स्वस्छता अभियान के तहत एक नया मैस्कॉट चुना है। जिनकी जागरूकता ने उन्हें उनके गांव में ही नही बल्कि हर भारतवासी के लिए प्रेरणा बना दिया। जी हां छत्तीसगढ़ की 105 साल की कुंवर बाई स्वच्छ मिशन भारत का चेहरा बनेंगी।  बता दें कि कुंवर बाई ने अपने घर में शौचालय बनाने के लिए अपनी बकरियों को बेच दिया था। उन्होंने अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाने की कोशिश की है। कुंवर बाई ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए एक मिसाल पेश की है, इसलिए उन्‍हें उस उम्र में देश की एक सबसे बड़ी योजना का चेहरा चुना गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपने जन्मदिन के दिन यानी 17 सितंबर 2016 को सम्मानित भी करेंगे। वह कार्यक्रम दिल्ली में होगा। उस कार्यक्रम का नाम ‘स्वच्छता दिवस’ रखा गया है। इस कार्यक्रम में कुंवर बाई 7 महीने में दूसरी बार सम्मानित होंगी। उन्‍हें यह सम्मान 17 सितंबर को स्वच्छ भारत दिवस पर नई दिल्ली में दिया जाएगा।

धमतरी में जब लोगों से शौचालय बनाने की अपील की गई तो कुंवर बाई सबसे पहले इस काम में अपना सहयोग देने के लिए आगे आईं। बकरियां चराकर जीवन-यापन करने वाली कुंवर बाई ने बकरियां बेचकर 22 हजार रुपये में गांव में सबसे पहले शौचालय बनवाया। उन्होंने बाकायदा घर-घर जाकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया और गांववालों को इसके फायदे समझाने में कामयाब भी हुईं। इस गांव के लोग अब खुले में शौच नहीं जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here