यूपी: मजिस्ट्रेट की मौत की गुत्थी सुलझी, पुलिस का दावा- ‘पति ने की हत्या’

0
897

USA, New York State, New York City, Crime scene barrier tape

कानपुर: कानपुर देहात जिले की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की मौत की गुत्थी सुलझने लगी  है. पुलिस ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या की वजह का भी पता लगा लेने का दावा किया है.

पुलिस का कहना है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम गर्भवती थीं. पति उसका गर्व गिरवाना चाहता था और इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और फिर पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

पहले, मौत की गुत्थी उलझ गई थी क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके हाथ-पैरों में डंडे से पिटाई के जख्म मिले. इसके साथ ही एक हाथ की कलाई में ब्लेड से काटने के छह और दूसरे हाथ की कलाई में आठ निशान मिले थे. पति ने दावा किया कि पत्नी ने आत्महत्या की है, जबकि प्रतिभा के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने जब पति से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की.

प्रतिभा तीन महीने के गर्भ से भी थी. एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रतिभा के पति मनु अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि कल दोपहर कैंट की सर्किट हाउस कालोनी में सरकारी आवास में कानपुर देहात में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम (करीब 30) का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था. पुलिस को उसके दिल्ली से आये पति मनु अभिषेक ने सूचना दी थी.

माथुर ने बताया कि उरई निवासी प्रतिभा गौतम और दिल्ली के अभिषेक ने बिना घर वालों की सहमति के इसी साल 29 जनवरी 2016 को दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. प्रतिभा दो दिन पहले दिल्ली गयी थी. शनिवार को कानपुर लौटने के बाद से उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था.

उसके पति अभिषेक का कहना है कि प्रतिभा का मोबाइल लगातार ऑफ मिलने पर वह शनिवार की रात को कार से दिल्ली से कानपुर रवाना हुआ. कल सुबह आकर उसने घर का बंद दरवाजा तोड़ा तो प्रतिभा फंदे पर झूलती मिली. माथुर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रतिभा की हत्या के संकेत मिलते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here