हमें माफ कर देना मम्मी-पापा….कोटा में फिर एक बच्चे ने लगाया मौत को गले, पढ़िए पूरी घटना

0
1168

kota

कोटा में लगभग हर साल ही स्टूडेंस के सुसाइड के मामले आते है।  जब बच्चों के सपने पूरे नही हो पाते या उनकी मेहनत में जरा सी कमी भी रहती है तो स्ट्रेस के चलते ये मासूम मौत को गले लगा लेते है।
कोटा में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। मेडिकल की एक वर्ष से कोटा में रहकर तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। ऐसा करने से पहले उसने एक भावुक वीडियो बनाया और फिर चंबल में कूदकर जान दे दी।

रिकॉर्ड किया  भावुक संदेश

16 वर्षीय अमन ने वीडियो में अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा है कि,’हम हमेशा आपके साथ रहेंगे। आप छोटू को बोलिएगा खूब पढ़ेगा और बहुत आगे जाएगा। तुम बिना किसी टेंशन के पढ़ना छोटू, हम हमेशा तुम सभी के साथ रहेंगे। तुमको बहुत याद करेंगे। पढ़ना मेरे भाई, हमें माफ कर देना मम्मी-पापा।’

 

2015 में हुए थे 17 सुसाइड

अमन के शव को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चंबल नदी से ढूंढ निकालवाया। कोटा से देश में सर्वाधिक आईआईटी और मेडिकल टॉपर्स निकलते हैं। सफलता की इसी अंधी दौड़ में अमन पीछे छूट गया और उसकी कीमत उसे आत्महत्या करते हुए चुकानी पड़ी। कोटा में 2015 में आत्महत्या के कुल 17 मामले सामने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here