घोषणाएं करने वाली सरकारें तो बहुत आयी लेकिन, हिसाब देने वाली ये पहली सरकार: प्रधानमंत्री मोदी

0
1295

pm-300x216

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश से गरीबी को मिटाना है तो पहले बड़े राज्यों से गरीबी हटानी होगी. इस दौरान नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा हो रहे पैसों पर उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि गरीब के खाते में जो पैसा डाला जा रहा है वह गरीब का हो जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि विकास होगा तो रोजगार आएगा, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगा. बुजुर्गों का अच्छा इलाज होगा. घर में बिजली और पानी मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता है. मुरादाबाद जो पीतल के काम के कारण दुनिया में जाना जाता है उसके आस पास 1000 ऐसे गांव है जहां बिजली नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘इन गांव से मुझे किसी ने चिट्ठी नहीं लिखी, कि आप यूपी के सांसद हो. अब यहां का काम करो. मैंने खुद अधिकारियों को बुलाया और पूछा कि कितने गांव है यहां पर जहां बिजली का खंभा तक नहीं लगा है. मुझे बताया गया कि 18000 गांव यूपी में ऐसे हैं जहां पर बिजली नहीं है.’

पीएम ने कहा घोषणाएं करने वाली सरकारें तो बहुत आयी लेकिन, हिसाब देने वाली ये पहली सरकार है, जो जनता को पाई-पाई का हिसाब दे रही है. उन्होंने कहा कि 950 से ज्यादा गांवों में बिजली के खंभें पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले बिजली पहुंचा दी है. घोषणा की थी और गांवों में अब प्रकाश आएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here