राहुल की रैली में लगे “मोदी मुर्दाबाद” के नारे,राहुल का जवाब सुनकर फूल जाएगी आपकी छाती…!!

0
1259

rahul-gandhi-in-jaunpur-rally-650_650x400_61482142353

यूपी की रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनता को संबोधित कर रहे है। तभी लोगों ने मोदी मुर्दबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। पर इसके विपरीत राहुल ने जो कहा उसे सुनकर आपकी छाती जरूर फूल जाएगी

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पीएम नरेद्र मोदी सक्रिय होकर परिवर्तन रैली कर रहे है। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष भी जनसभाएं करके लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे है। राहुल ने उत्तरप्रदेश के जौनपुर में जनता को संबोधित करते हुए केद्र सरकार पर खूब तंज कसा।

जौनपुर में ‘जनाक्रोश रैली’ में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी गरीबों पर बमबारी की तरह है. मोदी जी ने हिन्दुस्तान के गरीब इमानदार लोगों से बिना पूछे ही खून निकाल लिया. इसी बीच राहुल के सामने कुछ लोग पीएम के खिलाफ नारेबाजी  करने लगे तो राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी से हमारी लड़ाई राजनीतिक है, उनके खिलाफ कृपया ‘मुर्दाबाद’ का नारा ना लगाएं. ऐसी भाषा का इस्तेमाल आरएसएस करती है, कांग्रेस नहीं.

 

राहुल ने कहा, 94 प्रतिशत काला धन विदेशी बैंकों में जमा, रियल एस्टेट में लगा हुआ है और सोना और भूमि में निवेश किया गया है लेकिन प्रधानमंत्री केवल छह प्रतिशत के पीछे क्यों लगे हुये हैं?

50 परिवारों के पास सबसे ज्यादा धन है. मोदी कैशलेस व्यवस्था थोप रहे हैं. राहुल के सामने कुछ लोग पीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी से हमारी लड़ाई राजनीतिक है, उनके खिलाफ कृपया ‘मुर्दाबाद’ का नारा ना लगाएं. ऐसी भाषा का इस्तेमाल आरएसएस करती है, कांग्रेस नहीं.

विजय माल्‍या के लंदन भाग जाने के मुद्दे पर राहुल ने कहा, ‘विजय माल्‍या लंदन में क्‍यों बैठा है और ललित मोदी लंदन में क्‍यों बैठा है. जनता हिसाब मांग रही है कि सरकार माल्‍या को वापस क्‍यों नहीं ला रही. 12 करोड़ रुपये की टॉफी माल्‍या के मुंह में दे दी गई. आखिर मोदी के टीवी विज्ञापनों, पोस्‍टरों, इश्‍तहार का खर्च कहां से आता है, क्‍या आम गरीब जनता इसके लिए पैसा देती है. ये पैसा अमीर लोगों का है.’

नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा को सर्जिकल स्‍ट्राइक कहा जाता है. लेकिन मोदी ने गरीब जनता पर फायर बाम्बिंग की है.

राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘आप हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कहते थे, लेकिन आपने नोटबंदी के फैसले की घोषणा कर मुरादाबाद, कानपुर और मिर्जापुर की स्‍थानीय खूबियों से संबंधित उद्योगों को खत्‍म कर दिया. इन क्षेत्रों से जुड़े लोग एक दिन की मजदूरी पर जीते हैं. ये लोग क्रेडिट कार्ड से नहीं खरीदते बल्कि कैश से खरीदते हैं. आपने ऐसे लोगों को बर्बाद कर दिया है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here