बड़ी खबर: 1 जनवरी से नही चलेंगे 2000 के नए नोट!

0
3408

2000-note

नोटबंदी के बाद से नए और पुराने नोट भारी मात्रा में जब्त किए जा रहे है।। सोशल मीडिया में हर दिन नोटबंदी पर नयी नयी खबरे वायरल हो रही है। इन दिनो 2000 का नया नोट सोशल मीडिया की सुर्खिया बना हुआ है। खबर है कि नए साल यानी आने वाली 1 जनवरी से 2000 हजार के नोट बंद हो जाएंगे और इसकी जगह 1000 के नए नोट जारी किए जाएंगे।

दावा किया जा रहा है कि 1 जनवरी को 2000 के नोट बंद हो जाएंगे और 1000 के नए नोट जारी किये जाएंगे।  2000 के नए नोट के जारी होने के बाद से हर रोज नए नोट कालेधन के रुप में बरामद हो रहे है.

दरअसल, नोटबंदी के मास्टरमाइंड माने जाने वाले अनिल बोकिल ने कहा है कि सरकार जल्द ही दो हजार रुपए के नोट को भी बंद कर देगी। अनिल का कहना है कि भारतीय करेंसी में 86 फीसदी हिस्सा 500 और 1000 रुपए के नोटों का था। यदि सरकार बड़े नोटों को एक ही बार में बैन कर देती तो परेशानी और बढ़ सकती थी। इसी परेशानी से बचने के लिए सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों के स्थान पर दो हजार के नए नोट जारी किए। हम आपको बता दें कि आरएसएस से जुड़े अर्थशास्त्री गुरुमूर्ति ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पांच सालों में दो हजार का नोट बंद हो जाएगा।

 

Tags: @#2000@#note@#ban@#1january@#

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here