सिद्धू की नई पारी की शुरुआत,किया पहला ट्वीट, रिजिजू ने कसा तंज!

0
923

navjot

चंडीगढ़। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कांग्रेस में शामिल होने के बाद इसे ‘एक नई पारी की शुरुआत’ करार दिया। कांग्रेस में शामिल होने के बाद अमृतसर से पूर्व बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया, ‘एक नई पारी की शुरुआत। ‘फ्रंट फुट’ पर…..पंजाब, पंजाबियत और हर पंजाबी जीतेगा।’

53 साल के सिद्धू ने नई दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर भी ट्विटर और फेसबुक पर साझा की।

बता दें, सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा देने और बीजेपी छोड़ने के बाद उनकी पत्नी नवजोत कौर 28 नवंबर को कांग्रेस में शामिल हुई थीं।

इस बीच, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने पार्टी में सिद्धू का स्वागत किया और कहा कि वह उनके साथ 19 जनवरी को स्वर्ण मंदिर जांएगे और फिर एक साथ रोड शो करेंगे।

वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने नवजोत सिंह सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह कांग्रेस के डूबते जहाज में नहीं डूबेंगे। रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू एक बेहतरीन सहकर्मी हैं। मुझे उम्मीद है कि वह डूबते जहाज में नहीं डूबेंगे। भारत ने कांग्रेस को 60 वर्षों तक सहन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here