लखनउ: दुनिया की सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS की निगाहें अब भारत पर है. भारत में दहशत फैलाने के लिए आतंकी संगठन ने कहा है कि उसका अगला निशाना ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल है. आईएसआईएस ने एक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ताजमहल समेत भारत में कई जगहों पर धमाके करने की धमकी दी है. यूपी के पुलिस प्रशासन ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी है.

ताजमहल और आसपास के इलाके में पुलिस कर रही है फ्लैगमार्च

ताजमहल और आसपास के इलाके में पुलिस फ्लैगमार्च भी कर रही है. आगरा के डीएम और यूपी पुलिस के आला अफसरों ने कहा है कि वो किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए पूरी मुस्तैदी बरत रहे हैं. यूपी पुलिस ने धमकी को गंभीरता से लिया है. एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा है कि ताज महल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ताजमहल परिसर और इसके इर्द-गिर्द तलाशी अभियान चलाया जा रहा है: पुलिस

एडिशनल डीजीपी दलजीत सिंह चौधरी ने बताया, ”कुछ लोगों ने इंटरनेट पर एक लिंक बनाकर उसे प्रसारित कर दिया है. कहा जा रहा है कि यह आईएसआईएस की धमकी है, लेकिन हम इसकी विश्वसनीयता की जांच कर रहे हैं.’’ उन्होंने बताया कि बहरहाल, मामले को गम्भीरता से लेते हुए ताजमहल की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. ताजमहल परिसर और उसके इर्द-गिर्द सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

सालाना आयोजित होने वाले ताज महोत्सव से एक दिन पहले दी गई धमकी

यह धमकी सालाना आयोजित होने वाले ‘ताज महोत्सव’ के आयोजन से एक दिन पहले दी गई. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार आईएस के एक हिमायती मीडिया ग्रुप ने एक तस्वीर प्रकाशित की है, जिससे जाहिर होता है कि ताजमहल इस आतंकवादी संगठन का अगला निशाना हो सकता है.

यह ग्राफिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईएस से प्रेरित आतंकवादी सैफुल्ला के पुलिस और एटीएस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के करीब एक सप्ताह बाद जारी किया गया है. ग्राफिक में ताजमहल पर क्रास का निशान है और उस पर ‘न्यू टारगेट’ लिखा है. साथ ही एक वैन बनी है जिस पर अंग्रेजी में ‘आगरा इस्तिशादी’ लिखा है. इसके अलावा एक बम की तस्वीर भी बनी है, जिससे यह आत्मघाती बम हमले की धमकी नजर आती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here