बद्रीनाथ में हेलिकोप्टर क्रैश, 1 की मौत 7 घायल

0
1491

शनिवार को आठ लोगो को ले जा रहे हेलिकोटर बद्रीनाथ से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस दुर्घटना में  35 वर्षीय चालक दल का सदस्य रोटर ब्लेड की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि दो पायलटों की मामूली चोटें आईं है।

हेलिकॉप्टर पांच यात्रियों को ले जा रहा था जिनके नाम रमेश भाई पटेल, नविन भाई पटेल, हरीश भाई दसवाड़, ज्योतिसाना पटेल और लीला दसवाड़ – जो की गुजरात में वडोदरा के रहने वाले थे । सभी यात्री दुर्घटना के बाद सुरक्षित बताये जा रहे है।

पुलिस अधीक्षक (चमोली) त्रिपाटी भट्ट ने बताया कि हेलिकॉप्टर ने गोविंद घाट हेलिपैड से 100 मीटर की दूरी पर उड़ान भरने के दौरान संतुलन खो दिया था। “मृतक का विक्रम लांबा है, जो हेलिकॉप्टर के इंजीनियर थे।” लांबा असम के थे और उसके परिवार के सदस्यों को चमोली पुलिस ने संपर्क किया है।

पायलट संजय वासी (39) ने पीठ दर्द की शिकायत की और सह-पायलट अलका शुक्ला को मामूली चोट लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here