मुख्यमंत्री ने जनता मिलन कार्यक्रम में कही ऐसी बात, तालियों की ध्वनी से गूँज उठा वातावरण

0
9703

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज जनता मिलन कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता की शिकायतो के निस्तारण के साथ ही हमें उन्हें मूलभूत सुविधायें भी उपलब्ध करानी होगी । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस अवसर पर जनपद अल्मोड़ा के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणायें की जिनमें अल्मोड़ा शहर के समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों हेतु पेयजल योजना हेतु 49.00 करोड़ रू0 की स्वीकृति, डीनापानी में मिनी स्टेडियम हेतु 01 करोड़ रू0 की स्वीकृति, बेस चिकित्सालय के लिए सी0टी0 स्कैन मशीन 64 स्लाईस एवं 01 मैमोग्राफी मशीन, अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु 01 पार्किंग स्थल की स्वीकृति और स्यालीधार में हिमज्योति फाउण्डनेशन के माध्यम से संचालित होने वाले विद्यालय की स्वीकृति, कोसी बैराज क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उददेश्य वाटर ऐडवेंचर पार्क का निर्माण, कसार देवी में विद्युत विभाग द्वारा फिडर की स्थापना, राजकीय इण्टर कालेज रेंगल में 04 कक्षा कक्ष का निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलाड़ का पुर्ननिर्माण, विधानसभा अल्मोड़ा के लिए सड़क मार्गों के लिए 10 करोड़ जो इसी वित्तीय वर्ष से प्रारम्भ हो जायेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चैखुटिया में हवाई पटटी बनाने के लिए शीघ्र केन्द्र सरकार के सहयोग से सर्वेक्षण कराकर उसे विकसित करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here