सावन के महीने में जरूर पढ़े , शिवलिंग की पूजा से जुड़े नियमो को

0
3340

 

यूँ तो हर कोई भोले नाथ की पूरी श्रद्धा से पूजा करते हैं साथ ही उनसे जुडी हर बात से अवगत है , पर क्या आप जानते है की , सावन के महीने में शिवजी की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है की दूध , घी , जल  और शहद से शिवलिंग अभिषेक करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है ।

शिवलिंग की पूजा की नियमो से जुडी कुछ ख़ास बात है , जिन्हे हमेशा याद रखे । आप को बता दे शिवलिंग की पूजा कभी भी जलधारी के सामने से नहीं करना चाहिए ।और पूजा में  हल्दी या मेहँदी न चढ़ाये क्यूंकि यह देवी पूजन की सामाग्री है ।  पूजा करते समय कभी भी शिवलिंग की ऊपरी हिस्से को स्पर्श न करे और ऐसा माना जाता है की, महिलाओ को शिवलिंग का स्पर्श नहीं करना चाहिए । कभी भी शिवलिंग पर तांबे के बर्तन से दूध न चढ़ाये । और हमेशा ध्यान दे जलधारी को नहीं लांघा जाता इसी लिए कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा न करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here