ऐसा गाँव जहां रहते है मरे हुए लोग – जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ।

0
1403

किस्से कहानियों में अक्सर हम भूत प्रेत की कहानिया सुनते है । कहा जाता है की सुनसान और विरानो में भूत प्रेत आत्माये होते है ।पर यह कितना सच है ये तो वही बता सकते है जिन्होंने ऐसा कुछ अनुभव किया हो । क्यूंकि कही सुनी बाते तो बहुत है । वैसे भी कहा जाता है की आप एक कहानी सुनाओगे , लोग उससे आप को सौ और किस्से सुना देंगे । जी हाँ ऐसा ही एक किस्सा हम लेकर आये है, आप के समक्ष ।

बात कर रहे हैं , एक ऐसे गांव की जो अपने आप में ही रहस्यमयी है । ऐसा माना जाता है की जो भी इस गांव में गया कभी वापस लौट कर नहीं आया । इस गांव का नाम दर्गाव्स है। कहा जाता है की यह ऐसी जगह है जहाँ सिर्फ मरे हुए लोग रहते हैं। यह 5 पहाड़ से घिरा हुआ हैं और यहां अनगिनत झोपड़ियाँ हैं , जो पहाड़ के पत्थरों से बनी हैं। यह गांव रूस के उत्तरी ओस्सेटिया के सुनसान इलाके में बसा है । हालांकि इस गांव की सुंदरता देखते ही बनती है । पर इस गांव में जाने की हिम्मत कोई नहीं करता । जिस का नाम सुन कर ही रूह काँप उठे भला ऐसे “सिटी ऑफ़ डेड ” में कोई क्यों जाए ।

ऐसा माना जाता है की यहां के लोग अपने प्रियजनों का मृत शरीर इन् झोपड़ियों में रखते हैं । आप को बता दे इस सिटी ऑफ़ डेड में कई ऐसे घर हैं जिनमे सुरंग है साथ ही इनमे से कई तो चार मंजिला भी है । यहाँ के घरों के हर मंजिल पर मृत शरीर को दफनाया गया है। जिस घर में जितनी मंजिल हैं ऐसा समझिये वहां उतनी ही मृत शरीरों का घर होगा। यह प्रथा इस गांव में 16वीं शताब्दी से चली आ रही है। एक तो लोगो की आस्था और विश्वास दूसरी यहां के मौसम की विसम परिस्थिति जो इस गांव में पहुंचना मुश्किल कर देती हैं ।

हलाकि इस गांव के रहस्य को जानने के लिए शोधकर्ताओ ने कई शोध भी किये हैं । आप को बता दे खुदाई करने वालो को इस जगह पर शमसान और उस के आसपास जहाज भी मिले है । इस बाबत लोगो का मानना है की इन् जहाजों की मदद से मृत शरीर को स्वर्ग पहुँचने में आसानी होगी । साथ ही यहां कुवां भी मिला है । और कुंवे से जुडी बड़ी रोचक विश्वास है लोगो की । ऐसा माना जाता है की मृत के परिजन यहां सिक्का फेंकते हैं । और अगर एक सिक्का दूसरे सिक्के से टकरा जाये और आवाज आये तो समझो मृत आत्मा को स्वर्ग प्राप्त हो गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here